फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई थी। परिवार के लोग उसको रविवार को जिला अस्पताल लेकर आए और परिजनों ने आरोप लगाकर हंगामा किया था। बाद में शव को बिना पीएम कराए ले गए। थाना लाइनपार के शिव नगर निवासी 55 वर्षीय रानी देवी पत्नी किशन लाल रविवार सुबह घर पर काम कर रही थी। उसी दौरान उसे सर्प ने डंस लिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। चिकित्सक ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया लेकिन महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक ने उसकी बांह पर बंधी हुई पट्टी को खोल दिया। इसके बाद इंजेक्शन लगते ही उसकी मौत हो गई। परिजन हंगामे के बाद शव क...