बेगुसराय, मार्च 16 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना के कुसमहौत गांव में शुक्रवार को घर की सफाई के दौरान जमीन के अंदर बिल में छुपे सर्प ने 16 वर्षीया सोनम को काट लिया। वह दिलीप सदा की पुत्री थी। सर्पदंश के बाद उसका इलाज कराने के बदले परिजन झाड़ फूंक कराने लगे। तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मुखिया पवन सदा ने बताया कि होली के दिन वह घर की सफाई कर रही थी। मिट्टी से बनी कोठी के अंदर भी सफाई कर रही थी। उसी दौरान बिल के अंदर छुपा विषैला सर्प ने उसे काट लिया। मुखिया ने बताया कि इलाज कराने के बदले परिजन उसका झाड़ फूंक कराने लगे। इससे उसकी मौत हो गयी। मुखिय...