अमरोहा, जुलाई 12 -- झाड़-फूंक के चक्कर में कक्षा एक में पढ़ रहे बालक की जान चली गई। बालक को गुरुवार शाम सांप ने काट लिया था। एंटी वेनम इंजेक्शन लगवाने की बजाए परिजन झाड़-फूंक करने वाले ओझा को दिखाते रहे। समय पर समुचित उपचार न मिलने से बालक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव लठीरा निवासी छह वर्षीय गौरव पुत्र रामचंद्र गुरुवार शाम घर के आंगन में बैठकर खाना खा रहा था। उसके घर के बराबर में जंगल है। उसकी मां इंग्लेश देवी चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी गौरव ने आंगन के कोने में बने बिल में हाथ डाल दिया। परिजनों का कहना है कि इसी दौरान गौरव को सांप ने काट लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन सीएचसी या अन्य किसी अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम लगवाने की बजाए नजदीकी गांव में झाड़-फूंक करने वाले ओझा के प...