औरंगाबाद, जनवरी 9 -- टोटो गाड़ी पलटने से दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार को सलैया थाना क्षेत्र के पिरथू मोड़ पर हुई। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में बेरी टोले बरई विगहा निवासी गणेश चौरसिया की पत्नी रीना देवी, उनकी बेटी मुन्नी देवी और परसा निवासी मो. शमीम अख्तर के पुत्र मो. याशमीन अख्तर शामिल हैं। घायल मुन्नी देवी ने बताया कि उनकी मां बीमार थीं और उन्हें झाड़-फूंक कराने के लिए रानीडीह स्थित एक ओझा के पास टोटो से ले जाया जा रहा था। पिरथु के तीखे मोड़ पर तेज गति के कारण टोटो असंतुलित होकर पलट गया। इसी से यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान ...