गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई। इसमें व्यापारी प्रतिनिधि प्रकाश नारायण पाण्डेय द्वारा झाड़-फूंक और तंत्र मंत्र के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की मांग की गई। इसपर सम्बंधित अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। फल मण्डी के व्यापारी प्रमोद गुप्ता को आवंटित दुकान पर अवैध कब्जाधारी पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में शोभा देवी के मामले में गोरखनाथ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने का मामला उठा। वहीं दशरथ गोंड के मामले में संबंधित को एक माह का समय दिया गया। व्यापारी नवल किशोर नथानी के साथ 40 लाख की हुई धोखाधड़ी में शीघ्र कार्यवाही की मांग पर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए...