अमरोहा, जून 21 -- झाड़ू लगाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में युवक ने अपनी मां और भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पायंती कलां निवासी मेहरबान अली की शादी साल 2021 में मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चौरा निवासी साकरीन के साथ हुई थी। मेहरबान अली का आरोप है कि घरेलू काम को लेकर परिवार के लोग शादी के बाद से ही उसकी पत्नी को प्रताड़ित करते आ रहे थे। बीती 16 जून को घर के सामने झाड़ू नहीं लगाने को लेकर झगड़ा करते हुए मां मुनाजरी, भाई नवाब जान व शाहरुख खान ने साकरीन को मारपीट कर घायल कर दिया। मायके नहीं जाने पर तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मोहल्ले के लोगों ने बमुश्किल साकरीन को आरोपियों से बचाया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह...