लखीसराय, जून 15 -- लखीसराय, हि.प्र.। सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर गांव में शनिवार को झाड़ू लगाने के दौरान वृद्ध महिला के सांप काटने से गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पहचान मुस्तफापुर गांव निवासी स्व कृष्णदेव तांती की 60 वर्षीय पत्नी राधा देवी के रूप में हुई। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि इलाज के उपरांत वृद्ध महिला की स्थिति में काफी हद तक सुधार आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...