मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- किशनी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम इलाबांस स्थित कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने झाड़ू न लगाने पर बच्चों को स्कूल से भगा दिया। इस मामले की शिकायत बीएसए से की गई है। स्कूल में मिड डे मील का भोजन भी मानक के अनुसार न बनाने का आरोप लगाया गया है। बीएसए ने मामले की जांच कर खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। इस कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में 135 बच्चे पढ़ते हैं। यहां बीते बुधवार की सुबह बच्चे स्कूल पढ़ने गए थे। यहां तैनात शिक्षक राजेश कुमार ने बच्चों से झाड़ू लगाने के लिए कहा। कुछ बच्चों ने झाड़ू नहीं लगाई तो उनके साथ मारपीट कर दी गई और उन्हें स्कूल से टीसी काटने की धमकी देकर भगा दिया गया। प्राथमिक पाठशाला के इन बच्चों के साथ हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बच्चों का आरोप है कि शिक्षक राजेश क...