दिल्ली, फरवरी 27 -- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर रहने वाले दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने आज आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा को चुभने वाली बात कही है। शराब घोटाले पर आई कैग की पहली रिपोर्ट पर आज दिल्ली विधानसभा में चर्चा करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर मैं कैग रिपोर्ट को एक लाइन में कहूं तो झाड़ूवाला ही दारूवाला है। कपिल ने आगे कहा कि AAP-दा सरकार ने CAG की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की।दारू अच्छे-अच्छों को बिगाड़ देती है कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान करावल नगर विधानसभा सीट से विधायक कपिल मिश्रा ने आज केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सीएजी की रिपोर्ट को सदन में पेश होने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने हर तरह का कुचक्र रचा। कपिल मिश्रा ने...