धनबाद, फरवरी 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर के वार्ड नंबर 20 इलाके में निगम से वाटर कनेक्शन लेकर आरओ वाटर प्लांट चलाया जा रहा है। नगर निगम की जांच टीम ने झाड़ूडीह की देव बिहार कॉलोनी में आरओ वाटर प्लांट पकड़ा। संचालक का कहना है कि वह निगम से कनेक्शन लेकर प्लांट चला रहा है। इस पर जांच टीम ने सभी कागजात के साथ शुक्रवार को निगम कार्यालय में संचालक को बुलाया है। गुरुवार को सिटी मैनेजर मीणा मिंज और सहायक अभियंता उदय कच्छप के नेतृत्व में वार्ड नंबर 20 से अभियान की शुरुआत की गई। कई ऐसे अपार्टमेंट मिले जहां, एक कनेक्शन लेकर कई लोग पानी का उपयोग कर रहे हैं। वहीं कुछ जगहों पर मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है। नगर निगम द्वारा सभी को नोटिस भेजा जाएगा। कुछ लोगों को होल्डिंग और वाटर कनेक्शन के कागजों के साथ निगम आने को कहा गया है। जांच टीम में फूड इं...