पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बडेपुर पंचायत के घोड़बंदा गांव के नहर किनारे की झाड़ी से रविवार की शाम में बरामद नवजात बच्ची की सोमवार को इलाज के क्रम में मौत हो गई। बच्ची को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सोमवार की सुबह में मेदिनीनगर एमआरएमसीएच भर्ती कराएगा जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। एमआरएमसीएच स्थित टीओपी की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाया। टीओपी के प्रभारी पुष्पा डोडराय ने बताया 72 घंटा के बाद शव को डिस्पोजल कराया जाएगा। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार की शाम में सूचना प्राप्त हुई थी, झाड़ी में एक नवजात बच्ची फेंका हुआ है। पुलिस गांव पहुंचकर बच्ची को कब्जे में लेते हुए गंभीर स्थिति में हुसैनाबाद अनुमंडलीय...