औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- सलैया थाना पुलिस ने चाल्हो पहाड़ स्थित बरियावां के पास एक झाड़ी से दो सौ लीटर स्पिरिट बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच प्लास्टिक गैलन में भरा स्पिरिट मिला, जिसे जब्त कर थाने लाया गया है। पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस शराब कारोबारी की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शराब मुक्त वातावरण बनाने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। चाल्हो पहाड़ में अवैध रूप से संचालित करीब साठ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जा चुका है। मौके पर अब तक 20 से 25 हजार लीटर जाबा महुआ भी नष्ट किया गया है। पुलि...