बलिया, सितम्बर 27 -- चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के नसीरपुर कलां गांव के एक युवक का शव शनिवार को फेफना थाना क्षेत्र के डूमरी के पास झाड़ी में पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि प्रथदृष्टया युवक की मौत सड़क दुर्घटना में होने की बात सामने आ रही है। हालांकि सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। नसीरपुर कलां निवासी 24 वर्षीय सन्नी पासवान अपने दोस्त रितेश खरवार के साथ बाइक से शुक्रवार की देर शाम घर से चिलकहर किसी काम से जाने की बात कहकर निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे। इसी बीच पता चला कि रितेश घर लौट आया है। इसके बाद सन्नी के घरवाले उससे पूछताछ करने पहुंचे तो वह शराब के नशे में धूत था लिहाजा कोई जानकारी नहीं दे सका। इसी बीच शनिवार की दोपहर फेफना थाना क्षेत्र के डूमरी गांव के पा...