गोपालगंज, अप्रैल 29 -- भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने कल्याणपुर टोला रिखई बारी में झाड़ी में छिपाकर रखी 1260 बोतल शराब और एक बाइक बराम की। हालांकि तस्कर को पकड़ने में विफल रही। फरार तस्कर खुशियाल छापर गांव निवासी रुदल भगत और कल्याणपुर टोला भरटोलिया निवासी सोनू शर्मा बताए गए हैं। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...