गोंडा, जून 28 -- रुपईडीह, संवाददाता। घर से आम बीनने गई आठ वर्षीय बालिका का शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नदी के किनारे झाड़ी में नग्न व क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया है, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल , फॉरेंसिक टीम व एसओजी टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच व पड़ताल शुरू की है । लोग हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आठ वर्षीय मासूम बालिका सुबह करीब 10:00 बजे घर से आम बीनने के लिए बाग में गई हुई थी। दोपहर तक घर वापस नहीं आई, जिस पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। शनिवार दोपहर गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नदी के किनारे झ...