श्रावस्ती, अक्टूबर 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता। मुख्य मार्ग की सड़क पटरियां बड़ी बड़ी झाड़ियों में गुम हो गई है। साथ ही झाड़ियां आधी सड़क तक फैली होने से सड़क बेहद संकरी हो गई है। इससे सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते और हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। विकास क्षेत्र सिरसिया के चिल्हरिया मोड़ से ताल बघौड़ा मार्ग की सड़क कई स्थानों पर झाड़ियों की गिरफ्त में है। सड़क की पटरी झाड़ियों में लापता होने के साथ ही झाड़ह आधी सड़क तक फैली है। हटवा लम्बू पुरवा पुल के पास करीब एक किलामीटर तक सड़क के दोनों ओर बड़ी बाड़ी झाड़ी उगी हुई है। झाड़ियां अब सड़क तक आ गई हैं। झाड़ियों की ऊंचाई इतनी है कि सड़क में मोड़ होने के कारण सामने से आते जाते वाहन नहीं दिखते। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। इसी तरह इसी क्षेत्र के चिल्हरिया गांव के पा भिनगा मार्ग ...