श्रावस्ती, मार्च 5 -- मल्हीपुर, संवाददाता। गजोबरी गांव के पास झाड़ियों में एक महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गजोबरी गांव के पास स्थित सिंचाई विभाग की भूमि पर झाड़ी में मंगलवार देर शाम को एक महिला का शव बरामद हुआ। शव देख लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मल्हीपुर थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिंक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो सकी। एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस...