कुशीनगर, सितम्बर 9 -- कुशीनगर। विकास खंड विशुनपुरा के जंगल सिंघापट्टी बांसी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में झाड़ियां फैली हुई हैं। पगडंडी रास्ता बना कर झाड़ियां के बीच से बच्चों का आना-जाना है। शिक्षक ने अनेक बार शिकायत किया है। जंगल सिंघापट्टी के बांसी टोला के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में चारों तरफ से झाड़ियां फैली हुई है। झाड़ियों के बीच से बच्चों को आना जाना पड़ता है, जिसमें जहरीले जीव जंतु का का बसेरा है। सफाई कर्मचारियों का महीना में आना होता है। इस संबंध में ग्राम प्रधान व ब्लाक के संबंधित लोगों से अनेक बार शिकायत किया गया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई, अगर कोई भी घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को होगी। इस संबंध में एडीओ पंचायत उषा कुशवाहा ने बताया कि जां...