कुशीनगर, दिसम्बर 4 -- कुशीनगर। खड्डा ब्लाक के ग्राम उधोछपरा बहेलिया के रास्ते गुजरी परसौनी माइनर झाड़ियों से पूरी तरह पट गया है। माइनर में झाड़ियां उग जाने से हजारों किसान सिंचाई के लिए प्रभावित हैं। किसानों ने विभाग के अधिकारियों से माइनर की साफ-सफाई कराने तथा गेहूं की फसल के लिए माइनर में पानी छोड़े जाने की मांग की है। खड्डा क्षेत्र के उधोछपरा, बहेलिया, नारायणपुर, बढ़ई टोला, लीलाधर छपरा, भुजौली खुर्द सहित लगभग 50 ग्राम सभाओं के बगल से परसौनी माइनर गुजरी है। माइनर के दोनों तरफ राहुल तिवारी, परशुराम पांडेय, मनोज पाण्डेय, गुड्डू दीक्षित, राधा कृष्णा जायसवाल, ओमकार पांडेय, बृज बिहारी तिवारी, जवाहर गुप्ता, दिलीप जायसवाल, बृजेश सिंह सहित सैकड़ों किसानों का खेत पड़ता है। माइनर के पानी से किसान फसलों की सिंचाई करते हैं लेकिन कुछ सालों से माइनर ...