महाराजगंज, अगस्त 7 -- धानी बाजार। धानी-सिद्धार्थनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धानी से बेलसर तक दोनों तरफ घनी झाड़ियां होने से हादसों का खतरा बना हुआ है। हाईवे के किनारे उगी झाड़ियां पटरी से सड़क तक फैल गई हैं। इससे न केवल बड़े वाहनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, बल्कि पैदल चलने वाले राहगीर भी असुरक्षित हैं। झाड़ियों की वजह से हाईवे पर चलने वाली गाड़ियां ठीक से दिखाई नहीं दे रही है। इससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। हाईवे के किनारे बसे ग्रामीण रमेश सैनी, अमर प्रताप सिंह, गणेश गौड़, राधेश्याम श्रीवास्तव, अमित अग्रहरि, धनश्याम गुप्ता आदि ने सड़क के किनारे झाड़ियों को शीघ्र कटवाने और सड़क की नियमित सफाई की मांग की है। ताकि यात्रा सुरक्षित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...