कुशीनगर, अगस्त 11 -- कुशीनगर। पडरौना शहर के छावनी स्थित शिवसागर पोखरा के किनारे स्थित ओवरहेड टैंक परिसर में हर वक्त खतरा मंडरा रहा है। कभी विषैले सांप व कीड़े-मकौड़ों की वजह से तो कभी बगल में झूल रहे सूखे पेड़ की वजह से। इसका पूरा पंपहाउस परिसर झाड़ियों से पटा है। उसमें बने विभागीय आवास में रहने वाले कर्मियों का परिवार तथा ड्यूटी करने वाले पंपहाउस कर्मी सहमे हुए हैं। शिवसागर पोखरा स्थित ओवरहेड टैंक से समूचे छावनी, मुगलपुरा, लाला टोला और बलुचहां को पानी की आपूर्ति होती है। इसके लिए तीन पंप ऑपरेटर की तैनाती की गई है, जो आठ-आठ घंटे के अंतराल पर ड्यूटी करते हैं। इसके परिसर में सरकारी आवास में पंप ऑपरेटर और चौकीदार का परिवार भी रहता है। पूरा परिसर झाड़ियों से पटा हुआ है, जिसकी वजह से सांप और कीड़े-मकौड़ों का डर हमेशा बना रहता है। इसके अलावा पं...