गंगापार, दिसम्बर 3 -- विकासखंड मेजा के न्याय पंचायत सुजनी अंतर्गत स्थित लोहरा पंप कैनाल से जुड़ी नहरो की लगातार शिकायत के बावजूद आज तक विभाग व प्रशासन की उदासीनता के चलते सफाई नहीं हो सकी है। नहर पूरी तरह से झाड़ियों से ढंक गई है तो वहीं नहर में पानी भी नहीं आ रहा है। जिसके चलते इस नहर से जुड़े कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, पालपट्टी, माझियारी, कौहट, लोहरा, बड्डिहा सहित लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों के सामने अपनी फसल के लिए पानी का संकट खड़ा हो गया है। इस नहर से जुड़े लल्लू, प्रसाद त्रिपाठी, बब्बू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, ओंकार नाथ, विष्णु तिवारी, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, बबलू तिवारी आदि ने बताया कि नहर में धान की बोआई से पहले से ही बलीना, घास, चारा ने अपना स्थान बना लिया है। जिसकी हम लोगों ने कई बार सिंचाई विभाग, नहर विभाग व विधाय...