शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- जैतीपुर-तिलहर-दातागंज स्टेट हाईवे के दोनों ओर उगी घनी झाड़ियां वाहन चालकों और राहगीरों के लिए खतरा बनती जा रही हैं। सड़क किनारे फैली झाड़ियों के कारण दृश्यता कम हो गई है, जिससे खासकर घने कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। हाईवे के मोड़ों पर स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। लंबे समय से सड़क किनारे झाड़ियां नहीं कटने से वाइट पट्टी कई जगह पूरी तरह ढंक चुकी है। सड़क की पटरी भी झाड़ियों से घिरी होने के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। चौड़ी सड़क होने के बावजूद किनारे स्पष्ट न दिखने से वाहन चालक साइड लेने से कतराते हैं, जिससे हाईवे संकीर्ण नजर आने लगा है। सुबह-शाम झाड़ियों में जंगली जानवरों के छिपे होने का डर भी बना रहता है। भीषण ठंड और घने कोहरे के बीच अब यह लापरवाही और खतरनाक हो गई है। रात के समय वाहनों की ...