बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया थानाक्षेत्र में मनोरमा नदी के किनारे समौढ़ी के पास शव बरामदगी के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी ने हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रकरण में कोर्ट ने हर्रैया पुलिस को हत्या का केस दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। थाना प्रभारी हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हर्रैया थानाक्षेत्र के समौड़ी कला गांव के पास गत 12 जून मनोरमा नदी के किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर डायल 112 व हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक की शिनाख्त लक्ष्मण (48) निवासी गंगापुर थाना हर्रैया के रूप में की गई थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि 11 जून को लक्ष्मण कि...