बदायूं, नवम्बर 15 -- बिसौली। इलाके के शिव कॉलोनी के पास झाड़ियों में गुरुवार को मिले नवजात का पुलिस की मदद से महिला अस्पताल में बने एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल गुरुवार को बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिव कॉलोनी के पास झाड़ियों में एक नवजात मिला था। नवजात की रोने की आवाज सुनकर आसपास की महिलाएं वहां पहुंचीं और उसे झाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चे के शरीर पर झाड़ियों और कांटों के कारण चोट के निशान थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर नवजात को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। शुरुआती इलाज के दौरान बच्चे की स्थिति गंभीर बनी रही। डाक्टर ने उसे बदायूं के चाइल्ड...