बिजनौर, दिसम्बर 20 -- धामपुर के केएम इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार दोपहर एक होमगार्ड का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान धामपुर निवासी 58 वर्षीय जगदीश सिंह के रूप में हुई, जो होमगार्ड था और शुक्रवार रात से लापता था। जानकारी के अनुसार धामपुर के मोहल्ला बाड़वान निवासी होमगार्ड जगदीश सैनी (58 वर्ष) थाना शेरकोट में तैनात था। शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे जगदीश अपने पुत्र देवेंद्र की ई रिक्शा लेकर निकला था लेकिन देररात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रात में उनकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार दोपहर कॉलेज के मैदान में खेलने पहुंचे युवकों को झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त जगदीश सैनी के रूप में हुई। जगदीश जिस ई-रिक्शा को लेकर निकला था, वह भी गायब थी। पुलिस घटना ...