कन्नौज, अक्टूबर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के निरंकारी भवन के पीछे कच्चे नाले की झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का शिनाख्त के प्रयास किए। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मृतक के परिजनों को जानकारी हुई। तब वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक की शिनाख्त की। मृतक की पहचान सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम असेह निवासी दिनेश कठेरिया 30 वर्षीय पुत्र दयाराम के रूप में हुई है। मृतक के भाई देवेंद्र ने बताया कि उसका भाई काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। वह पिछले कुछ दिनों से घर से गायब थे। बुधवार सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने नाले के पास झाड़ियों में पड़े शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। शव की हालत देखते हुए संदिग्ध मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि ...