बदायूं, नवम्बर 14 -- बिसौली, संवाददाता। शिव कॉलोनी में गुरुवार दोपहर उस समय लोग भावुक हो उठे जब झाड़ियों में नवजात शिशु मिला। झाड़ियों से रोने की आवाज सुनकर महिलाएं दौड़ीं और घायल बच्चे को बाहर निकाला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नवजात को अस्पताल भेजकर उसकी जान बचाई गई। बिसौली नगर की शिव कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई। स्थानीय निवासियों ने झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो मोहल्ले की महिलाएं मौके पर पहुंचीं। वहां देखा कि नवजात झाड़ियों में उलझा पड़ा है और उसके शरीर पर कांटों के निशान हैं। महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए बच्चे को बाहर निकाला और अपने कपड़ों से उसके घाव साफ किए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब...