देवरिया, मई 2 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। आबकारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने आबकारी कॉन्स्टेबल दुबे प्रसाद, पंकज चौधरी, रितेश सिंह व रीता वर्मा के साथ तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोंहवलिया छोटी गंडक नदी, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मठिया और गौरी बाजार के मझना नाला के किनारे छापेमारी की। इस दौरान उपरोक्त स्थानों से कुल 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। रामपुर कारखाना के मठिया में दबिश के दौरान दस लीटर कच्ची के साथ एक महिला को टीम ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम बसंती पत्नी संदीप उराव बताया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...