सिमडेगा, सितम्बर 7 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भीतबुना चटक टोली में शनिवार को 76 वर्षीय वृद्धा का शव घर से कुछ दूर झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वृद्धा की पहचान बिरसी देवी के रूप में की गई है। बताया गया कि 76 वर्षीय बिरसी देवी पिछले कई महीनों से अस्वस्थ थीं। और घर में दो बेटियों के साथ रह रही थी। इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। सूचना उपरांत घटनास्थल पर जलडेगा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर जयकांत कुमार राय, एएसआई विनोद कुमार, मुखिया बिपिन बडिंग सहित महिला चौकीदार उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...