लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- नेशनल हाईवे 730 पर गोला कोतवाली क्षेत्र के शाहबुदीनपुर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ के पड़े होने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोगों के अनुसार यह व्यक्ति कई दिनों से झाड़ियों में पड़ा देखा जा रहा था, लेकिन उसकी ओर किसी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अधेड़ जीवित है और शराब के नशे में है। उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। उसने फटे-पुराने कपड़े पहन रखे थे और उसके पास से तेज शराब की गंध आ रही थी। पुलिस के अनुसार, वह नशे का आदी लग रहा है। उसकी पहचान और सही पते की जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...