जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- कुर्था, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के चिरारी बिगहा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गैर मजरुआ जमीन से 18 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष समिर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व गांव के बाहरी इलाके की खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अवैध रूप से देशी शराब तैयार कर भंडारण कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान झाड़ियों में छिपाकर रखी गई देशी शराब से भरे कनस्तर और बोतलें बरामद की गईं। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही कारोबारी फरार होने में सफल रहा। बरामद शराब को जब्त कर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है ...