अमरोहा, अक्टूबर 11 -- गजरौला। ललिता देवी मंदिर के पास शुक्रवार रात झाड़ियों में नवजात शिशु का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव बच्ची का बताया जा रहा है। शहर के ललिता देवी मंदिर के पास झाड़ियों में शुक्रवार रात नवजात शिशु का शव कपड़े में लिपटा मिला। शव मिलने की बात तेजी के साथ फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव बच्ची का है। बच्ची एक-दो दिन की है। अस्पतालों में जानकारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...