कुशीनगर, अक्टूबर 15 -- जटहा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा ब्लॉक के खिरकिया-जटहा मेन रोड से बागीचे के पास से निकल कर बिन्दवलिया होते हुए मंशाछापर को जोड़ने वाली पिच सड़क दोनों तरफ से उगी बड़ी झाड़ियों से संकरी हो गई है। ग्रामीणों के एक समूह ने मंगलवार को झाड़ियां साफ कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि इसकी शिकायत ब्लाक पर कई बार की गयी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कहा कि सफाई नहीं हुई तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि खिरकिया जटहा मेन रोड से खिरकिया बगीचा के पास से निकली पिच सड़क जो बिन्दवलिया सोहनपुर होते हुए मंशाछापर ब्लाक को जाती है, दोनों तरफ से उगी बड़ी झाड़ियों से खिरकिया मोड़ से बिन्दवलिया गांव तक करीब पांच सौ मीटर तक सड़क संकरी हो गई है। जिसके वजह से आने जाने वालों को दूर तक रास्ता दिखा...