हरदोई, दिसम्बर 1 -- माधौगंज। क्षेत्र की सड़कों के किनारे खड़ी झाड़ियां राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बन गई हैं। आमने-सामने आने वाले वाहनों के दौरान सड़क के दोनों ओर फैली झाड़ियां दुर्घटना की संभावनाओं को बढ़ा रही हैं। ग्रामीण विनोद कुमार, जसकरण, राहुल पटेल, पंकज कुमार, सर्वेश कुमार, विमल पाठक, मुनेश पटेल व जिला पंचायत सदस्य विवेक कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि नेवादा जंगल से गौतरा तक और सेलापुर से तेरवाकुल्ली मार्ग तक झाड़ियां आवागमन में बाधा डाल रही हैं। वहीं चन्दौली मार्ग से ऐंचामऊ पुल तक स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है। पंचपीर बाबा देवस्थान से ऐंचामऊ पुल तक सड़कों के किनारे खड़ी झाड़ियां राहगीरों की जान की दुश्मन बनी हुई हैं। प्रतिवर्ष होने वाली सड़क किनारे सफाई का कार्य विभाग की लापरवाही के कारण नहीं हो रहा है, जिसके चलते...