गोंडा, अक्टूबर 28 -- गोंडा, विधि संवाददाता। सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों की साफ सफाई को लेकर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बार एसोसिएशन गोण्डा के प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी, महामंत्री संजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार शुक्ल, सुशील कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, राजेश कुमार पाण्डेय व राहुल शुक्ला उपस्थित रहे। वकीलों ने बताया कि बरसात के बाद सड़कों के किनारे तमाम झाड़ियां व कटीले पेड़ उग आये हैं। इनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इन्हीं झाड़ियों के बीच में जानवर छिपे रहते हैं जो अचानक ही रोड पर आ जाते हैं। जिससे जानलेवा हादसे हो रहे हैं। वकीलों में मुख्य रूप से मुख्यालय से जुड़ी...