सिमडेगा, जून 27 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कादोपानी पंचायत के अंबाटोली गांव निवासी अकोलिना बिलुंग की सांप के डसने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात जमीन में सोने के दौरान उसे सांप ने काट लिया था। इसके बाद परिजन झाड़ फूंक कराने लगे। सुबह तक झाड़फूंक कराने के बाद अकोलिना की हाल नहीं सुधरी, तो परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी में आयुष डॉक्टर देवतोष भूटिया ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया। सदर अस्पताल में चिकित्सों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...