गोंडा, मई 28 -- नवाबगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी इलाके में मंगलवार सुबह झाड़-फूंक करवाने के बाद घर लौट रही युवती को बाग में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे चिकित्सीय परीक्षण और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा है। उधर, घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष रिमांड के लिए पेश किया है। पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मंगलवार सुबह वह अपने घर से पड़ोस के गांव में झाड़-फूंक कराने गई थी। लौटते समय रास्ते में रास्ते में उसे गांव का ही परिचित युवक मिला जो उसका पीछा करते हुए एक बाग तक पहुंच गया। इसके बाद पीड़ित को बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी के चुंगल से छुटने के बाद पीड़ि...