धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर 28 और 30 जुलाई को 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। 28 जुलाई और एक अग्रस्त को 68079/68080 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू महुदा स्टेशन तक ही जाएगी और वहीं से वापस लौटेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...