धनबाद, सितम्बर 1 -- धनबाद दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस एक से पांच सितंबर तक तथा सात सितंबर को बोकारो तक ही आएगी और वहीं से लौट जाएगी। बोकारो से धनबाद के बीच ट्रेन स्थगित रहेगी। इसी तरह 13503/13504 वर्दमान-हटिया-वर्दमान मेमू एक्सप्रेस दो, चार, पांच और सात सितंबर को गोमो तक ही जाएगी। गोमो से हटिया के बीच ट्रेन रद्द रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...