धनबाद, नवम्बर 29 -- धनबाद। आद्रा डिवीजन में रोलिंग ब्लॉक लेने के कारण कई ट्रेनिंग प्रभावित हैं। ब्लॉक लेने की तिथि और आगे बढ़ा दी गई है। सात दिसंबर तक ब्लॉक लिया गया है। इस कारण झाड़ग्राम धनबाद मेमू एक्सप्रेस अब एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक फिर से बरकाकाना तक ही आएगी। वहीं वर्दमान-हटिया एक्सप्रेस भी अब एक दिसंबर से छह दिसंबर तक गोमो तक ही चलेगी और यही से वापस लौट जाएगी। इस दौरान गोमो हटिया के बीच परिचालन नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...