जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर। झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 17 और 20 नवंबर को बोकारो तक ही चलेगी। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से शुक्रवार को यह आदेश जारी हुआ। रेलवे के अनुसार 18 नवंबर को टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन आद्रा तक चलेगी। जबकि बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस 23 नवंबर को डेढ़ घंटे लेट से रवाना होगी। इसके अलावा रेलवे में विभिन्न मार्ग की ट्रेनों को दिन बदलकर रद्द भी किया है। इससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...