घाटशिला, जनवरी 2 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की अधिकांश सड़कें बदहाल है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहरागोड़ा के झाटियाशोल से मानखंडा चौक होते एन एच तक रास्ता जाने वाली सड़क विगत कई साल से बदहाली का दंश झेल रही है। उक्त सड़क से गुजरती हुए कई गांव मधुआबेड़ा, गोहालडीहि, चडकमारा, शिकारीशाई,डिंगाशाई के सैंकड़ों ग्रामीण इस सड़क से आना जाना करते हैं। सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। आये दिन राहगीर बाइक तथा साइकिल से गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इस सड़क पर साइकिल और मोटर साइकिल से चलना खतरों से खाली नहीं है। विद्यार्थियों को साइकिल से विद्यालय जाने में भी परेशानियां उठानी पड़ती है। छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। इस इलाके की यह एक प्रमुख सड़क है। ग्रामीण कई सा...