पटना, जून 7 -- बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने झाझा (जमुई) थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन लाख का इनामी नक्सली एरिया कमांडर सरिता उर्फ सीता सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, लखीसराय में एसटीएफ एवं जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष तीन लाख रुपये का इनामी नक्सली एरिया कमांडर रावण कोड़ा ने आत्मसमर्पण कर दिया। शनिवार को एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार महिला नक्सली सीता सोरेन के खिलाफ जमुई के चकाई में कई नक्सल कांड दर्ज है। चकाई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के निवासी हीरालाल सोरेने उर्फ हीरालाल मुर्मु की पत्नी है। वहीं, लखीसराय में आत्मसमर्पण करने वाला इनामी नक्सली रावण कोड़ा कजरा थाना के शीतला कोड़ासी निवासी मोगल कोड़ा का पुत्र है। उसने बिहार एसटीएफ और लखीसराय जिला पुलिस के लगातार पुलिस ऑपरेशन और दबाव के कारण आत्मसमर्पण किया। रावण कोड़ा पर लखीसराय में 2...