जमुई, मई 6 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा विधान सभा क्षेत्र में दो और स्थानों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। झाझा विस क्षेत्र के तहत झाझा प्रखंड के धमना एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी में एपीएचसी के भवन निर्माण हेतु सरकार ने कुल 2.60 करोड़ रूपए की थैली बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लि.(बीएमएसआईसीएल) को सौंप दी है। बता दें कि झाझा के एनडीए विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने की पहल व प्रयास की बदौलत झाझा विस क्षेत्र में कुल 15 नए एपीएचसी की स्थापना की योजना को सरकार से सैद्धांतिक स्वीकृति तो पूर्व में ही मिल चूकी थी। इतना ही नहीं स्वीकृत एपीएचसी में कई के लिए फंड भी नसीब हो गया था और उनमें झाझा के नगंजो,बोड़वा आदि समेत गिद्धौर व लक्ष्मीपुर के भी नव स्वीकृत कई एपीएचसी के भव...