जमुई, नवम्बर 10 -- झाझा, अरूण बोहरा/निज संवाददाता जमुई जिले में सबसे अधिक मतदाताओं वाले झाझा विस के लिए भी दूसरे चरण के तहत कल मंगलवार को मतदान होने जा रहा है। वैसे तो अपने करीब 74 साल के सियासी सफर के दौरान झाझा विधानसभा इसके पूर्व डेढ़ दर्जन चुनावों से दो-चार हो चूकी है। और....उन चुनावों में कई उतार-चढ़ाव,उलटफेर व बदलाव का साक्षी भी बना है। किंतु इस बार के चुनाव से कई रोचक पहलू भी जुड़े हैं। ऐसा शायद पहली बार है कि इस चुनाव में जीत-हार के पहलू के साथ-साथ दो पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। बता दें कि झाझा के हस्तिनापुर को फतह करने को ले दोनों प्रमुख व परंपरागत प्रतिद्वंदी गठबंधनों की ओर से दो पूर्व मंत्री मैदान में हैं। एनडीए की ओर से सूबे के पूर्व मंत्री एवं झाझा के सर्वाधिक पांच बार विधायक रह चूके दामोदर रावत,तो महागठबंधन ...