जमुई, मई 6 -- झाझा । नगर संवाददाता झाझा में श्यामल सिन्हा अंडर-16 टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है। पांच जिलों की टीमें आमने-सामने होंगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में उक्त अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा झाझा के रेलवे चंदवारी मैदान में किया जा रहा है। इसमें जमुई, भागलपुर, बांका, मुंगेर और लखीसराय की टीमें हिस्सा ले रही हैं। आज इन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाडि़यों को बेहतर मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारना है। आयोजन से पहले मैदान और अन्य आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। झाझा रेलवे स्टेशन क्लब के सीनियर खिलाड़ी अमित कुमार ने जानकारी दी कि टर्फ विकेट की तैयारी बीते एक सप्ताह से की जा रही थी और अब यह पूरी तरह मैच के लिए तैयार ह...