जमुई, सितम्बर 8 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र में बेधड़क चल रही एक मिनी गन फैक्ट्री का रविवार को भंडाफोड़ हो गया। जमुई एसपी को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थाना के घोरिकवा गांव में शनि-रविवार की देर रात दी गई दबिश में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मौके से चंद अर्द्ध निर्मित कट्टे,बैरल,कारतूस आदि के अलावा आग्नेश्यास्त्र बनाने में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के सामानों के साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो धराए आरोपी संचालक व सप्लायर आदि कई भूमिका में थे। हालांकि,असलहों का मुख्य कारीगर,जिसके घर पर उक्त मिनी गन फैक्ट्री का संचालन होता पाया गया था,वह छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा दे छत से कूदकर फरार हो जाने में कामयाब रहा बताया जाता है। पुलिस सूत्र इसे ही सरगना भी मानते दिखे। रविवार के...