जमुई, अगस्त 25 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा में मांस मछली की दुकानें खुले में चल रही हैं। मछली पट्टी में रेलवे के गंदे नाले के ऊपर एवं कीचड़मय तथा गंदी सड़क के अगल बगल में ऐसी दुकानें रोज सजती हैं और ग्राहक भी आराम से वहां से मांस मछली की खरीदारी करते देखे जा सकते हैं। यह अलग बात है कि इन चीजों की खरीददारी यदि वहां नहीं करनी पड़े तो बदबूदार माहौल में कोई व्यक्ति वहां खड़ा भी रहना नहीं चाहेगा। हालांकि वहीं बगल में भले ही रेलवे की भूमि पर किंतु चहार दिवारी के अंदर मछली की 4-5 दुकानें हैं परंतु उस घेरे के बाहर सड़क के किनारे गंदे एवं भरे हुए नाले के ऊपर दुकान लगाया जाना कहीं से भी तार्किक नजर नहीं आता है, कहते हैं झाझा के बुद्धिजीवी। पूछने पर ऐसे विक्त्रेता कहते हैं कि हमारे लिए वेंडिंग जोन का अभाव है। बिना शेड निर्माण के हम लोग कहां पर मांस मछली ...