जमुई, जून 5 -- झाझा, नगर संवाददाता। झाझा के बैजला पंचायत अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय कुबरी यादव टोला पर झाझा बीईओ की छ: माह पूर्व डीपीओ को सौंपी रिपोर्ट पर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि कभी लाल क्षेत्र के रूप में कुख्यात रहे अत्यंत पिछड़े बैजला पंचायत क्षेत्र में शैक्षिक विकास के दृष्टिकोण से, ताकि लोगों की सोच बदले, लोग राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल हो सकें, की सोच के साथ प्रशासन के द्वारा नया प्राथमिक विद्यालय कुबरी यादव टोला का सृजन किया गया था ताकि बच्चे शिक्षित हो सकें। विद्यालय की स्थापना के बाद भवन निर्माण हेतु लगभग 12 लाख रुपए आवंटित किए गए थे। भवन निर्माण में शिथिलता बरते जाने एवं इस संबंध में विभागीय उदासीनता को लेकर हिंदुस्तान द्वारा लगातार खबर प्रकाशित करते रहने का प्रतिफल हुआ कि भवन निर्माण कार्य रुक रुक...